नई दिल्ली
महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया के युवा पेसर मोहम्मद सिराज की तारीफ की है। उन्होंने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे, तो आउटस्विंग के दौरान गेंद को अच्छे से रिलीज कर रहे थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। सचिन ने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की है। अपने यूट्यूब चैनल पर सचिन ने कहा, 'जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैंने लोगों को यह कहते सुना कि वह गेंद को पिच के बीच दरारों में फेंक रहे हैं। हालांकि मैंने इससे बिलकुल अलग महसूस किया।' उन्होंने आगे कहा, 'सिराज अपनी गेंदबाजी के दौरान आउटस्विंग के लिए गेंद को अच्छे से रिलीज कर रहे थे। उनकी सीम पॉजिशन पहली या दूसरी स्लिप की तरफ रही थी।'

सचिन ने आगे कहा, 'जब वह कटर फेंकना चाहते थे, तब बॉल का ज्यादा चमकदार हिस्सा ऑफसाइड की तरफ रख रहे थे। मेरा मानना है कि बॉल की मूवमेंट पिच की दरारों की वजह से नहीं थी। यह सिराज की अपनी प्रतिभा का कमाल है।' सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने रविवार को एक बार फिर सिराज पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। चौथे दिन रविवार को कुछ मिनट के लिए खेल रुका जब टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने दर्शकों द्वारा अपशब्दों की शिकायत की। मेजबान बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसके बाद माफी मांगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। कई भारतीय खिलाड़ियों ने इसपर नाराजगी जाहिर की है। 26 साल के सिराज ने इस सीरीज में अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में जहां उन्होंने कुल 5 विकेट लिए थे। वहीं, सिडनी में उन्हें दो ही विकेट मिले। गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने एक विकेट लिया।

Source : Agency